दिव्यांग शिक्षक पिटाई मामले में नौहट्टा के ASI निलंबित,विभागीय कार्यवाई भी प्रारंभ | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 14, 2022

दिव्यांग शिक्षक पिटाई मामले में नौहट्टा के ASI निलंबित,विभागीय कार्यवाई भी प्रारंभ |

दिव्यांग शिक्षक पिटाई मामले में नौहट्टा के ASI निलंबित,विभागीय कार्यवाई भी प्रारंभ | Rohtas SP Ashish Bharti | Nauhatta Police Station |


Rohtas  जिले के नौहट्टा थाना में दिव्यांग शिक्षक को बेरहमी से पीटने के मामले में अब रोहतास एसपी ने कार्यवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है.विदित हो की यह पूरा मामला करीब तीन चार दिन पहले का है.पीड़ित दिव्यांग शिक्षक ने ASI मनीष कुमार पर थाने में बुलाकर बेरहमी से पिटा गया था.पीड़ित ने इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारीयों से किया था.





पीड़ित दिव्यांग शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया की,उनका अपने गोतिया परिवार से जमीन विवाद था.ASI मनीष कुमार एक दिन उनके घर आए और मुझे थाना आने को कहा.थाना पंहुचने पर ASI द्वारा गंदी गंदी गलियाँ दी जाने लगी.इसपर शिक्षक ने अपने मोबाइल से विडियो बनाने का प्रयास किया था.इसपर भडके ASI ने उन्हें बांध कर बहुत बेरहमी से पिटा.दृष्टि दिव्यांग शिक्षक अपने जान की गुहार लगाते रहे ,लेकिन वर्दी के रौब में पुलिस अधिकारी मनीष कुमार ने कुछ भी नहीं सुना.शिक्षक को तबतक पिटता रहा जबतक वह अचेत न हो गया.






पुरे मामले का ऑडियो किसी तरह रिकॉर्ड हो गया था.जिसे शिक्षक ने पुरे जिला में वायरल करके न्याय की गुहार लगाई.जैसे ही मामला संज्ञान में आया,रोहतास एसपी ने जाँच के लिए DSP HQ-1 डीएसपी मुख्यालय -1 डेहरी को जाँच का जिम्मा सौंपा और अविलंब जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा.




एसपी रोहतास SP Rohtas ने कहा की DSP मुख्यालय -1 के जाँच प्रतिवेदन से यह सपष्ट हुआ की नौहट्टा थाना में पदस्थापित ASI मनीष कुमार द्वारा दिव्यांग शिक्षक के साथ गलत व्यवहार और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था.उक्त मामले को सत्य पाए जाने के उपरांत एवं जाँच रिपोर्ट के आलोक में ASI नौहट्टा मनीष कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.तथा विभागीय कार्यवाई भी प्रारंभ कर दे गयी है.






रोहतास जिले की मीडिया ने भी इस वर्दी के रौब झाड़ने वाले ASI के खिलाफ गंभीरता से खबरों को दिखाया ,जिससे पीड़ित शिक्षक को न्याय मिल सकें और अन्य किसी व्यक्ति के साथ ऐसा पुलिसिया दुर्व्यवहार न हो.शिक्षक के पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने भी जमकर बवाल काटा था तथा थाने का घेराव किया था.

रत्नेश रमण-जनसागर न्यूज 


Post Bottom Ad