शराब के नशे में हंगामा करने वाले युवक को चेनारी पुलिस ने किया गिरफ्तार | Chenari Rohtas | How to Reach Chenari Gupta Dham
chenari Rohtas : कल चेनारी पुलिस द्वारा एक युवक को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.उक्त युवक शराब के नशे में अपने घर मुहल्ले में हंगामा कर रहा था.परिजनों के सुचना पर चेनारी पुलिस की टीम ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष निर्मल कुमार Chenari Police Station Incharge Nirmal Kumar ने बताया की गजराढ गांव से सुचना मिली की एक युवक द्वारा शराब पीकर अपने परिजनों को गाली गलौज और हंगामा किया जा रहा है.यह सुचना उक्त शराबी के परिजनों ने ही दिया था.मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम आरोपी के गांव पहुंची और उसे धर दबोचा.
गिरफ्तार युवक का नाम मिथुन कुमार पिता वकील खरवार है.गिरफ्तारी के उपरांत युवक का अल्कोहल टेस्ट स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया,जहाँ शराब पिने की पुष्टि हुई.इसके बाद कागजी कार्यवाई पूरा करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
प्रीतम-जनसागर न्यूज