राजपुर में पिकअप वाहन से किशोर की मौत,घंटो सड़क जाम | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 13, 2022

राजपुर में पिकअप वाहन से किशोर की मौत,घंटो सड़क जाम |

राजपुर में पिकअप वाहन से किशोर की मौत,घंटो सड़क जाम | Hindi News Rohtas Bihar |



राजपुर रोहतास: राजपुर-नासरीगंज पथ में अमाडी नहर के समीप मंगलवार को देर शाम पीकप से धक्का लग क्षेत्र के सबेया टोला गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर गौतम कुमार,पिता हृदया ठाकुर बुरी तरह घायल हो गया.आनन-फानन में परिजनों ने किशोर की इलाज हेतु राजपुर पीएचसी ले आये.जहाँ डॉक्टर ने इलाज के बाद किशोर की नाजुक स्थिति देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.जहां डॉक्टरों ने किशोर की मौत घोषित कर दिया.





मौत की खबर से किशोर के गांव में सनसनी फैल गई.सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग हेतु बुधवार को नासरीगंज-राजपुर पथ जाम कर दिया.जिससे लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा.सड़क जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल सिंह,राजपुर पुलिस,नासरीगंज सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा एवं काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद मौके पर पहुंच मुआवजा दिलाने का आश्वासन प्रदान किया.जिसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल  हो सका.





ग्रामीणों ने बताया,कि मालवाहक पिकप तेज रफ्तार में राजपुर की तरफ से नासरीगंज की तरफ जा रहा था.तभी किसी कारण वश असंतुलित हो सबेया गांव के नहर के समीप किशोर को रौंदते हुए खाई में जा पलटा.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप को जब्त कर थाने पर ले आई.
मामले में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है.बीआर 26 के 3979 पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है. पिकअप खाई में पलट जाने से चालक भवरा टोला गांव निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह घायल हो गया है.जिसका ईलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Rajnikant Tiwari-Jansagar News

Post Bottom Ad