बक्सर के राहुल हत्याकांड केस में फरार दो अभियुक्त आज गिरफ्तार | नोखा रोहतास | Nokha Rohtas |
करीब नौ माह पूर्व नोखा के डोमा टोला में बक्सर के राहुल की हत्या कर दी गयी थी.उक्त हत्याकांड में कुल आठ आरोपी नामजद थे.जिसमें से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी प्रक्रिया नोखा पुलिस ने पहले ही कर लिया था.जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे.
उक्त दोनों फरार आरोपियों को नोखा थाना Nokha Police Station की पुलिस ने आज डोमा टोला से ही गिरफ्तार कर लिया है.यह हत्याकांड 17 नवंबर 2021 को हुई थी.पकडे गए आरोपियों का नाम श्रीराम सिंह एवं शांति देवी बताया जा रहा है.दोनों को covid जाँच के बाद जेल भेज दिया गया है.
पुरे मामले की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष ने दिया है.उन्होंने कहा की पुलिस पूर्व से ही दोनों फरार अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन सफलता नही मिल पा रही थी.
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज