करगहर में साढ़े पांच लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार | Kargahar Thana | Rohtas Police News | Liquor Ceased in Kargahar |
आज करगहर पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में कुल दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.दोनों गिरफ्तारी बिहार उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत हुई है.करगहर थाना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पहली गिरफ़्तारी करगहर से हुई है,जहाँ अभिषेक कुमार उर्फ़ मुन्ना को पुलिस ने शराब पिने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.इस संबंध में करगहर थाना में कांड संख्या 273/22 दर्ज किया गया है.
वहीँ जबकि दूसरी गिरफ्तारी करगहर बाजार से वाहन चेकिंग के दौरान हुई है.एक युवक को पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है.उक्त युवक पैशन प्रो मोटरसाइकिल के डिक्की में कुल 5.40 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.जब्त मोटरसाइकिल का नम्बर BR24V 9754 है.
इस मामले में पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए युवक को मेडिकल जाँच के बाद जेल भेज दिया है.करगहर पुलिस ने कांड संख्या 272/22 दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दिया है.
राहुल कुमार तिवारी-जनसागर न्यूज