बादलगढ़ विस्थापितों की हर फरियाद सुने डीएम रोहतास,रात्रि विश्राम शिविर में पहुंचे हैं मल्हीपुर | DM Rohtas | IAS Dharmendra Kumar
![]() |
विस्थापित परिवारों की समस्या सुनते जिलाधिकारी |
ग्राम पंचायत अनुश्रवन सह रात्रि विश्राम शिविर कार्यक्रम के तहत रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) आज चेनारी प्रखंड के मल्हीपुर पंचायत में पहुंचे हैं.बुधवार शाम मल्हीपुर पंचायत पहुँचते ही जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय अधिकारीयों से विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया है.डीएम रोहतास का रात्रि विश्राम मल्हीपुर पंचायत सरकार भवन में निर्धारित है.
मल्हीपुर पंचायत सरकार भवन पर जिलाधिकारी के आगमन को लेकर तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी थी.करीब चार दिन पूर्व ही SDM ने आकर तैयारियों का जायजा लिया था.विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा तथा विश्राम को लेकर आवश्यक बिन्दुओं की जांच भी SDM द्वारा कर लिया गया था.
मल्हिपूर पंचायत के वार्ड संख्या 14 का विस्थापित गांव बादलगढ़ में पंहुंच कर सबसे पहले डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने वहां के ग्रामीणों की हर समस्या को बहुत ही गंभीरता से सुना तथा हर सरकारी योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन भी दिया.जैस ही स्थानीय महिलाओं को पता चला की कलक्टर साहब खुद उनके गांव आए हैं.बिना देर किये अपनी अपनी फरियाद के साथ महिलाओं ने उन्हें घेर लिया.डीएम rohtas ने सबकी बातों को बिलकुल विनम्रता से सुना और जवाब दिया.
विस्थापित गांव बादलगढ़ के योजनाओं का जाँच भी उन्होंने स्वयं गहनता से किया है.विद्यालय,आंगनवाडी केंद्र ,अस्पताल ,तालाब हर चीजों का जायजा लिया गया है.विस्थापित परिवार से बसावन चेरो,धना देवी,मुन्ना चेरो आदि ने बताया की दुर्गावती जलाशय परियोजना में विस्थापित परिवारों को सरकार ने एक एक एकड़ जमीन देने का वादा किया था.कई लोगों को जमीन उपलब्ध भी कराइ गयी है लेकिन उसपर दखल कब्ज़ा नहीं दिलाया गया है.
जिलाधिकारी ने सुलभ शौचालय,राशन किरासन,गलि०नलि का भी जांच किया.उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की "मैं जनता हूँ की अभी समस्या खत्म नहीं हुई है.लेकिन आपलोग सामने आए और खुलकर बतावें की कहाँ दिक्कतें आ रही हैं.डीलर ठीक से राशन डेट है की नहीं? सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कोई घुस मांगता है या अन्य कोई भी बात है तो सामने आकर बतावें.सरकार इसीलिए आपके पास खुद आई है. उन्होंने कहा की हर गली में फीडबैक फॉर्म भी हमारे टीम के लोग लेकर जाएंगे,आपलोग उस फॉर्म में लिखकर अपना फीडबैक हमें जरुरु दें."
पुरे कार्यक्रम के दौरान जिला के तमाम अफसर मौजूद थे.सिविल सर्जन कामेश्वर नाथ तिवारी Civil Surgeon Rohtas KN Tiwari ,DDC शेखर आनंद इत्यादि दर्जनों की संख्या में अधिकारीयों की टीम रात्रि विश्राम में दिख रही है.
प्रीतम-जनसागर न्यूज