नल जल योजना घोटाले में वार्ड सचिव गिरफ़्तार,आठ लाख हुआ है गबन : Nokha - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 12, 2022

नल जल योजना घोटाले में वार्ड सचिव गिरफ़्तार,आठ लाख हुआ है गबन : Nokha

नल जल योजना घोटाले में वार्ड सचिव गिरफ़्तार,आठ लाख हुआ है गबन : Nokha | Nal Jal Yojana | 




बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की बहुपसंद योजना हर घर नल जल योजना की पोल अब खुलने लगी है.पुरे बिहार में अगर अपवाद को छोड़ दिया जाए तो शायद ही कोई ऐसा पंचायत या गांव है,जहाँ यह योजना सफलता पूर्वक लोगों के घर तक नल से जल दे रहा है.इस योजना के संबंध में जानकार बताते हैं की यह बिहार का सबसे बड़ा घोटाला है.





लेकिन इस घोटाले में संलिप्त लोगों पर एका दूका ही कार्यवाई हुई है.पहली किश्त में आई राशी वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्य जैसे वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव मिलकर गबन कर चुके हैं.वार्ड क्रियान्वयन समिति को मुखिया द्वारा खाता में पैसा ट्रान्सफर करना था.तो ट्रान्सफर करने से पूर्व ही मुखिया लोगों ने अपना कमिशन ले लिया था.


वार्ड क्रियान्वयन समिति के इर्द गिर्द ठेकेदार मंडरा रहे थे.जिसने जिस रेट में वार्ड सचिव को सेट किया,उसने काम उठाया.लाखों के कार्य को पूरा करने के लिए न तो सरकार के पास ठोस नियमावली थी न ही किसी ठेकेदार के पास अनुभव.लिहाजा किसी ठेकेदार ने सिर्फ पाइप बिछाकर काम छोड़ दिया और पैसे लेकर भाग गए तो कोई बिना कुछ किये ही पैसा ले गया.





इधर कल नोखा प्रखंड कैथी गांव से एक पूर्व में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव रह चुके व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है.इस वार्ड क्रियान्वयन समिति पर आठ लाख गबन का आरोप है.इस संबंध में स्थानीय प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था.गिरफ्तार व्यक्ति का नाम  नसरुद्दीन अंसारी है.धर्मपुरा थानाध्यक्ष ददन राम ने गिरफ्तारी की पुष्टि किया है.


Ajay Bhatt-Jansagar News

Post Bottom Ad