Let's Inspire Bihar की टीम ने डुमरी में बाँटा पाठ्य सामग्री | Vikas Vaibhav IPS Initiative in Bihar |
बिहार के बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव Vikas Vaibhav IPS की मुहीम लेट्स इंस्पायर बिहार ने प्रदेश भर में अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत कर लिया है.इस मुहीम में बड़े संस्थानों से पढ़े लिखे युवाओं के साथ साथ ढेर सारे युवा उधमी भी जुड़ चुके हैं.
बिहार के रोहतास जिले में भी युवाओं की टीम Let's Inspire Bihar कार्यक्रम को गति प्रदान कर रहे हैं.जिला कोऑर्डिनेटर संतोष अगरवाल के नेतृत्व में टीम ने सासाराम प्रखंड के डुमरी गांव में बच्चों के बिच पाठ्य सामग्री का वितरण किया है.पाठ्य सामग्री में पेंसिल-कॉपी-स्लेट-किताबें और पेन शामिल था.
टीम के युवाओं ने ग्रामीणों के बिच लेट्स इंस्पायर बिहार के उद्देश्य और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया तथा इस मुहीम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया.टीम में सहयोगी के रूप में राहुल कुमार गुप्ता,मंटू कुमार सोनी,धनंजय केशरी,अभिनव नीरज शुभम कुमार,अनिल सिंह,रविकांत सोनी,नागेन्द्र कुमार,धोनी कुमार धीरज कुमार सोनी सहित दर्जन भर युवा स्वयंसेवी मौजूद थे.
Jansagar News Desk