Rohtas Covid Update
आज 28 मई को रोहतास जिला प्रशासन ने कोरोना अपडेट जारी जार दिया है।यह अपडेट बीते 24 घण्टों का होता है।
यह भी पढ़ें: बिहार के बैंको में लेन देन का बदल गया है समय,अब 31 मई तक रहेगा यहीं टाइम
आज के अद्यतन आँकड़े बताते हैं कि रोहतास ने कोरोना पर काबू पा लिया है।बीते 24 घण्टों में पूरे जिले में से मात्र 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
यह भी पढ़ें: सफल हुआ करगहर विधायक का
प्रयास,सदर अस्पताल का दो वेंटीलेटर अब लोगों
की सेवा में
धीरे धीरे नए संक्रमितों की संख्या भी घट रही है साथ ही साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।इस तरह से कुल मिलाकर अब मात्र 255 एक्टिव मरीज रोहतास (Active Covid Patient in Rohtas) जिले में बच गए हैं।
दुख की बात यह है कि आज के अपडेट (Covid Updates of Rohtas) में एक मरीज के मृत्यु होने की बात भी कही गई है।बड़े पैमाने पर लक्षण वाले व्यक्तियों का जांच भी किया जा रहा है।आज कुल 3039 लोगों का सैंपल जाँच के लिए लिया गया है।
जनसागर न्यूज के लिए पी आर रमण की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)