सफल हुआ करगहर विधायक का प्रयास,सदर अस्पताल का दो वेंटीलेटर अब लोगों की सेवा में-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 18, 2021

सफल हुआ करगहर विधायक का प्रयास,सदर अस्पताल का दो वेंटीलेटर अब लोगों की सेवा में-Jansagar News

Ventilator Facility Available in Sasaram

रोहतास जिला के एकमात्र सदर अस्पताल सासाराम में करीब छः वर्षों से वेंटीलेटर पड़ा हुआ था.इस वेंटीलेटर का उपयोग ऑपरेटर और अन्य तकनिकी जानकारों के अभाव में नहीं हो पा रहा था.स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑपरेटर की बहाली न होने के कारण सभी वेंटीलेटर धुल फांक रहे थे.



बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्र ने इस मामले से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को अवगत कराया था,और उनसे आग्रह किया था की तत्काल इसे किसी तरह से सेवा में लिया जाए,जिससे की मेरे विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पुरे जिले के लोगों की जान बचाई जा सके.अगर संभव हो तो फ़िलहाल इसे निजी संचालक के जिम्मे सौंप कर,कोरोना काल में लोगों के जान की हिफाजत की जानी चाहिए.

 विदित हो की निजी अस्पतालों में वेंटीलेटर सेवा की कीमत अत्यधिक होती है,जिसकी भरपाई आर्थिक रूप से कमजोर लोग नहीं कर सकते हैं.


अंततः स्वास्थ्य विभाग का महकमा हरकत में आया और विधायक के प्रस्ताव को स्वीकृत कर,दो वेंटीलेटर शहर के निजी अस्पताल आर्ष मल्टी हॉस्पिटल के जिम्मे सौंप दिया है.अब यह दो वेंटीलेटर लोगों के जान की हिफाजत में काम आने लगेंगे.इस खबर को सुनकर करगहर के विधायक संतोष कुमार मिश्र ने लोगों को बधाई दिया है साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसर प्रत्यय अमृत को धन्यवाद प्रेषित किया है.

लोगों में इस सुचना से बहुत ही ख़ुशी का माहौल है.ऐसे संकट के समय में करगहर विधायक की यही बड़ी पहल मानी जा रही है.


आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345


Post Bottom Ad