Ventilator in Sadar Hospital Sasaram
रोहतास जिला आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पंचायती राज जिला प्रभारी ग़ुलाम कुन्दनम ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिख कर जिले के एक मात्र सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल सासाराम में वेंटिलेटर ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए गुहार लगाई है,साथ ही अस्पताल की कमियो को गिनाया है और यथाशीघ्र सुविधाओं को संचालित कराने की गुहार लगाई है।
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र की कॉपी उन्होंने जिलाधिकारी रोहतास,स्वास्थ्य मंत्री-बिहार सरकार,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास और बिहार राज्य मानवाधिकार के सचिव को भी भेजा है.अपने प्रार्थना पत्र में आप नेता गुलाम कुन्दनम ने बताया है की पिछले छः वर्षों से सदर अस्पताल-सासाराम में वेंटीलेटर उपलब्ध है,पी.एम केयर फण्ड से भी वेंटीलेटर मिला है लेकिन ऑपरेटर के अभाव में आजतक सेवा में नहीं लिया जा सका है.
यह भी पढ़ें: नितीश से निपटने पटना आ गई
हैं पप्पू यादव की शेरनी,बोलीं नितीश जी छिछोरी राजनीती मत कीजिए
वेंटीलेटर ऑपरेटर अथवा तकनीशियन की बहाली आजतक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं किया है.बढ़ते कोरोना महामारी के दौर में मरीज वेंटीलेटर के अभाव में दम तोड़ते थे.वेंटीलेटर की सुविधा लेने के लिए निजी अस्पतालों में बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है,गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अपना ईलाज नहीं करा पाते हैं.जिससे काल के गाल में समां जाते हैं.उक्त बातों का जिक्र आप नेता ने मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में किया है.
इधर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी बताते हैं की वेंटीलेटर ऑपरेटर के लिए निविदा जारी हुई है लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा है.बहरहाल इन सभी कारणों को देखते हुए यह कहा जा सकता है की प्रशासनिक उदासीनता के वजह से वेंटीलेटर का लाभ आमजनों को नहीं मिल पा रहा है.