Press Conference of Pappu Yadav's wife and Ex. MP Ranjeet Ranjan
पप्पू यादव प्रकरण पर नितीश कुमार को घेरने के लिए आज उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन दोपहर करीब एक बजे पटना पहुँच गई हैं.उन्होंने आज दोपहर 02 बजे प्रेस को संबोधित करने का घोषणा किया था.
प्रेस कांफ्रेंस में रंजीत रंजन ने खूब सवाल दागा,उन्होंने पूछा की ऐसा कौन सा अपराध पप्पू यादव ने किया था जिसके वजह से उन्हें जेल भेजा गया है ? अगर उन्होंने लॉक डाउन का उल्लंघन किया था तो उनका फाइन कटता,उनका चालान कटता लेकिन यह जेल भेजने की कौन सी परंपरा है ?
राजीव प्रताप रूडी पर जमकर भड़ास निकाली
उन्होंने पूछा की रूडी साहब आप स्किल इंडिया के मिनिस्टर थे,आपको मोदी जी ने क्यों हटाया? आपके अलग अलग जगहों पर फार्म हाउस है,वहां के स्टाफ की सैलरी कहा से आती है?रूडी जी की राजनीती सेटिंग और लॉबी लॉबी खेलने वाली है,उसी के बल पर उन्होंने पप्पू जी को जेल भेजवा दिया है.
आगे कहती हैं की पप्पू जी के जेल में रहने तक अस्पतालों का निरिक्षण होगा,आपलोग ड्रग माफियाओं के साथ मिलकर आवश्यक दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं आपलोग,इसका भंडा फोड़ होगा.
इस महामारी में कोरोना से बड़ी महामारी लालची सत्ता के लोग हैं,नितीश कुमार के गैंग और भाजपा के लोग मिलकर बिहार के लोगों को मार रहे हैं.कोरोना से ज्यादा लोग सरकार के व्यवस्था की कमी से मर रहे हैं.सत्ताधारी दल को उतना ही डराना चाहिए जितना जरुरत हो. उक्त बातें रंजीत रंजन ने प्रेस संबोधन के दौरान कही.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है की भारत में 90 फीसदी कोरोना मैन मेड है.यह आपदा आपने और प्रधानमन्त्री जी ने मिलकर सत्ता के लालच में देश में फैलाया है.अगर दो दिन के अंदर पप्पू जी रिहा नहीं होते हैं तो नितीश जी और रूडी जी कान खोलकर सुन लें,इस महामारी में राजनीती मत कीजिये,किसी की जान मत लीजिए.
अगर पप्पू जी को कुछ हुआ तो मैं अनशन पर बैठूंगी,उन्हें सुगर है,उनका डेढ़ महीने पहले ऑपरेशन हुआ है,उन्हें उस जेल में इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है.उनके जान को खतरा है.
रंजीत रंजन ने कहा की 32 साल पहले के जिस केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है,उससे संबंधित दोनों लोगों का विडियो पुरे देश में चल रहा है,वह फर्जी केस है.ऐसे में पप्पू यादव को तुरंत रिहा करे. उन्होंने आगे बताया की सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है की इस महामारी में किसी को भी गिरफ्तार नहीं करना है.
उक्त बातों को पप्पू यादव की शेरनी पत्नी रंजीत रंजन ने बहुत ही आक्रोशित होकर कहा है.उन्होंने कहा की बिहार में गुंडई राज चल रहा है.इसके खिलाफ हमसब को मिलकर लड़ना होगा.