बिहार में 25 मई तक बढाया गया Lockdown,मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 13, 2021

बिहार में 25 मई तक बढाया गया Lockdown,मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी- Jansagar News

Lockdown extended in Bihar Again (बिहार में लॉक डाउन बढाया गया)

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है की अब बिहार में लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है.पहले चरण का लॉक डाउन 15 मई तक लगाया गया था.लेकिन अब दुसरे चरण का लॉक डाउन 16 मई से 25 मई तक लागु हो गया है.



लॉक डाउन बढ़ाने की जानकारी खुद बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया है.उन्होंने लिखा है की अपने सहयोगी मंत्रीगण एवं अधिकारीयों के साथ लॉक डाउन की समीक्षा की गई.लॉक डाउन का सकरात्मक प्रभाव दिख रहा है.इसलिए 16 मई से 25 मई तक लॉक डाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.


कल से ही खबरें आ रही थी की बिहार में lockdown बढ़ सकता है.इस संबंध में जिलाधिकारियों ने अपनी सहमती दे दिया है.हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था की यह कितने दिनों के लिए बढेगा.लेकिन अब से कुछ ही देर पहले नितीश कुमार के ट्वीट से अब स्थिति सपष्ट हो गया.दुसरे चरण का लॉक डाउन दस दिनों के लिए होगा.



Post Bottom Ad