14 लाख के गबन में मुखिया गिरफ्तार,नल जल योजना का था पैसा-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 14, 2021

14 लाख के गबन में मुखिया गिरफ्तार,नल जल योजना का था पैसा-Jansagar News

Mukhiya Arrested in Rohtas/रोहतास में मुखिया गिरफ्तार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज प्रखंड के मानी पंचायत के मुखिया योगेन्द्र सिंह उर्फ़ साधू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.यह गिरफ़्तारी बिक्रमगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 203/20 में की गई है.पूरा मामला पंचायत के जल नल योजना के राशी गबन को लेकर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर 



मुखिया साधू यादव पर 14 लाख 89 हजार 479 रूपए के गबन का आरोप है.पंचायत के वार्ड सदस्य ने करीब एक वर्ष पूर्व मुखिया, पंचायत सेवक और संवेदक पर केस दर्ज कराया था.जिसके बाद कल गिरफ्तारी हो सकी है.



बिक्रमगंज थानाध्यक्ष के मुताबिक करीब एक वर्ष पहले मानी पंचायत के वार्ड संख्या 06 के वार्ड सदस्य ने मुखिया साधू यादव,संवेदक नरसिंह यादव और पंचायत सचिव लालुराम के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया था.इसके बाद थाना में IPC के धारा 420,467,463,506 तहत मामला दर्ज था.



मुकदमा के अनुसार मुखिया पर आरोप है की इन्होने 13 जून 2018 को संवेदक नरसिंह यादव के खाते में 14 लाख 89 हजार 479 रूपए ट्रांसफर कर दिया था.इसकी जानकारी वार्ड क्रियान्वयन समिति को नहीं थी.यह पूरा खेल साजिस के तहत पंचायत सचिव के साथ मिलकर खेला गया था.आजतक उस रूपए से जल नल का काम नहीं हो सका है.


इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया की इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी होनी है.मानी पंचायत के मुखिया को बार बार समझाया गया की या तो रुपए वापस कर दें या काम पूरा करें.लेकिन उनपर कोई असर नहीं हुआ,ऐसे में मामला दर्ज करने के अलावा विभाग के पास कोई विकल्प नहीं था.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)

Post Bottom Ad