बिहार कांग्रेस के मीटिंग में फैसला,विधायक फंड से होगी एम्बुलेंस की खरीदारी-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 15, 2021

बिहार कांग्रेस के मीटिंग में फैसला,विधायक फंड से होगी एम्बुलेंस की खरीदारी-Jansagar News

बिहार कांग्रेस की अहम् बैठक/Important Meeting of Bihar Congress Committee 

आज दोपहर 12 बजे बिहार कांग्रेस की वर्चुअल बैठक सभी विधायकों के मौजूदगी में सम्पन्न हुई.इस बैठक की अध्यक्षता बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने किया जबकि सञ्चालन बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने किया.इस बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई अहम् फैसले भी लिए गए.

बैठक में शामिल बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास 


इस वर्चुअल बैठक में बिहार कांग्रेस से जुड़े तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे.पार्टी के राज्यसभा सांसद अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहम्मद जावेद एवं बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण भी शामिल हुए.

पार्टी नेताओं ने बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त किया और पार्टी स्तर से लोगों को राहत पहुचाने पर विमर्श किया.तमाम नेताओं सहित विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र की स्थिति से पार्टी के प्रभारी को अवगत कराया.बिहार सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे व्यवस्था/इंतेजाम को नाकाफी बताया.स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर भी सबने चिंता प्रकट किया.


लंबी विमर्श के बाद सभी नेताओं ने मिलकर आम जनों के राहत के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया.फैसले में तय किया गया की सभी कांग्रेस के विधायक अपने अपने क्षेत्र में अपने निधि से दो एम्बुलेंस खरीदेंगे जिससे मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने में मदद मिलेगी.इसके अलावें अपने क्षेत्र के कम से कम पांच सबसे अधिक कोरोना संक्रमित गांव में कोरोना राहत कीट का वितरण करेंगे.कांग्रेस पार्टी के तरफ से हर जिला में कोरोना कोआर्डिनेशन कमिटी का भी गठन किया गया है.

रोहतास के कांग्रेस विधायक भी थे मौजूद 

विदित हो की रोहतास में कांग्रेस पार्टी के दो विधायक हैं.चेनारी के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्र के भी इस बैठक शामिल होने की खबरे आ रही है.रोहतास जिला कोरोना कोआर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद गौतम को बनाया गया है.



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)

Post Bottom Ad