Rohtas Covid-19 Cases/रोहतास में कोरोना के मरीज
रोहतास जिले में लगातार बीते पांच दिनों से कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है.आज बीते 24 घंटो में कुल 164 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि कल भी 198 मरीजों ने कोरोना को मात दिया था.अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 868 रह गई है.
आज 18 मई को 4148 (चार हजार एक सौ अड़तालीस) सैंपल की जाँच की गई है.हालाकिं आज के जाँच की संख्या इस महीने का सर्वाधिक संख्या है. आज कुल 05 मरीजों की मृत्यु भी हो गई है.जिला प्रशासन के सुचना के अनुसार बीते 24 घंटो में कुल नए 57 संक्रमित मरीज भी मिले हैं.
इस महीने की शुरुआत में जिले में कुल 2409 सक्रीय मरीज थे,जो आंकड़ा अब 868 पर आ गया है.इससे साफ है की रोहतास (Rohtas Covid-19 Cases) में कोरोना तेजी से हार रहा है.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)