रोहतास :आज भाकपा (माले) जिला कमेटी रोहतास के द्वारा इस कोरोना महामारी में बिहार सरकार के सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य संबंधी लचर व्यवस्था के खिलाफ पार्टी के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर रोहतास जिले के स्वास्थ्य संबंधी अनियमितता के सम्बंध में जिला के समाहरणालय द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया । सभी भाकपा (माले) के पार्टी कार्यकर्तायों ने पार्टी कार्यालय से हाथों में नारे लिखे हुए तख्ती और झंडा लेकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए रोहतास जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया।
धरना में शामिल होने वालो में कामरेड सुभाष यादव मुनेश्वर गुप्ता राजेश गुप्ता उर्फ राजू राहुल दुसाद श्याम सुंदर पाल मनीष रजक विश्वनाथ महतो शंभू शाह महेंद्र पासी यमुना पासी श्री भगवान राम पारस गुप्ता भोला गुप्ता इम्तियाज अंसारी नसीम जी दरोगा राम इत्यादि ।
जनसागर न्यूज़ के लिए सासाराम से ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)