आज से देश भर में शुरू होगा बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल,पटना एम्स भी शामिल,525 बच्चों के ऊपर शुरू होगा ट्रायल-JansagarNews - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 27, 2021

आज से देश भर में शुरू होगा बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल,पटना एम्स भी शामिल,525 बच्चों के ऊपर शुरू होगा ट्रायल-JansagarNews

पटना: पूरे विश्व मे कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है ,इसी क्रम में भारत में कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर के आने की भी पूर्वानुमान लगाई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, आने वाली तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा रहेगा। तिसरी लहर के अंदेशे के बाद बच्चों के लिए टीकाकरण से सम्बंधित मांग बढ़ती जा रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए पटना एम्स में आज से, यानी कि शुक्रवार 28मई से 2 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा। आज से प्रारम्भ होने वाले ट्रायल में दो से 18 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल में बच्चों को भारतीय वैक्सीन, कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। वही पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज चार सप्ताह बाद यानी कि 28 दिनों के बाद लगेगी।



आज से शुरू होने वाले वैक्सीन ट्रायल के संबंध में एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि यदि कोई बच्चा कोरोना संक्रमित हो चुका है तथा उसमे एंटीबॉडी विकसित हो चुका है ,वैसे बच्चों को यह डोज नहीं लगेगी। इसीलिए इस ट्रायल में शामिल होने वाले सभी बच्चों का कोरोना का आरटीपीसीआर और एंटीबॉडी की भी जांच किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि ट्रायल में शामिल होने वाले बच्चों को 700 रुपये का प्रोत्साहन राशि व प्रसस्ति पत्र भी दिया जाएगा। शुक्रवार 28मई से शुरू हो रहे इस ट्रायल में पूरे देशभर के 525 बच्चों पर इसका ट्रायल होगा। जिसमे बिहार के एम्स पटना में भी 80 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा। यदि आप भी वैक्सीन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक है तो अस्पताल द्वारा जारी मोबाइल नंबर 94714-08832 पर कॉल कर सकते हैं। दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल करने की सुविधा सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

विशेषज्ञ बताते है कि अगर यह ट्रायल सफल होता है तो पूरे भारत वर्ष के लिए काफी हर्ष की बात होगी।क्योंकि हमारे लिए बच्चों को कोरोना के प्रकोप से बचाना बेहद जरूरी है,इसके लिए देश भर के अभिवावकों को खुद ही पहल करनी होगी।पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बिहार के सभी अभिवावकों से बच्चों को ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए आगे लाने की अपील की है।

Edited by:-ब्रजेश कुमार 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)



Post Bottom Ad