पटना: पूरे विश्व मे कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है ,इसी क्रम में भारत में कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर के आने की भी पूर्वानुमान लगाई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, आने वाली तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा रहेगा। तिसरी लहर के अंदेशे के बाद बच्चों के लिए टीकाकरण से सम्बंधित मांग बढ़ती जा रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए पटना एम्स में आज से, यानी कि शुक्रवार 28मई से 2 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा। आज से प्रारम्भ होने वाले ट्रायल में दो से 18 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल में बच्चों को भारतीय वैक्सीन, कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। वही पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज चार सप्ताह बाद यानी कि 28 दिनों के बाद लगेगी।
विशेषज्ञ बताते है कि अगर यह ट्रायल सफल होता है तो पूरे भारत वर्ष के लिए काफी हर्ष की बात होगी।क्योंकि हमारे लिए बच्चों को कोरोना के प्रकोप से बचाना बेहद जरूरी है,इसके लिए देश भर के अभिवावकों को खुद ही पहल करनी होगी।पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बिहार के सभी अभिवावकों से बच्चों को ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए आगे लाने की अपील की है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)