बताते चले कि आज रोहतास जिले के करगहर प्रखण्ड क्षेत्र के बड़हरी ओपी के बड़हरी गाँव मे शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल के द्वारा दो पेटी देशी शराब बरामद किया गया। उक्त घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धंधेबाज करगहर से बाइक पर सवार होकर बड़हरी की ओर बढ़ रहे थे की उसी दौरान बड़हरी बाजार के रामनारायण साह के मिल के पास चेक पोस्ट लगाकर पुलिस वाहन जाँच कर रही थी ,उसी क्रम में पुलिस ने उन्हें भी रूकने को कहा लेकिन पुलिस कर्मियों को देखकर कारोबारी शराब की पेटी फेंककर भागने लगे, लिहाजा पुलिस वालों ने बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। हालांकि पुलिस वालो का कहना है कि उन्होंने धन्दे बाजों को पहचान लिया है ।
बड़हरी थाना प्रभारी राधेकृष्ण ने बताया कि बड़हरी के रामनारायण साह के मिल के पास चकिंग अभियान के दौरान करगहर से दो बाइक सवार आ रहे उस बाइक पर पेटी रखे समान पर जब पुलिस वालों को सन्देह हुआ तो बाइक सवार पेटी फेंकर भागने लगे,उसी दौरान जीप से उन दोनों का पीछा किया गया लेकिन सँकरी गली के रास्ते से होकर भाग निकलने में कामयाब रहे । हालांकि थानाप्रभारी का कहना है कि दोनों आरोपीयों की पहचान कर बिहार सरकार की मद्यनिषेद कानून के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर ली गयी है ,दोनों आरोपी सगे पिता और पुत्र हैं ,जिसमे दोनो की पहचान बड़हरी निवासी लालजी साह व शंकर साह के रूप में की गई है । दोनो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है । बरामद की गई शराब में 200ml के 120 पीस उत्तर प्रदेश में निर्मित ट्विन टावर नामक देशी शराब बताया गया है ।