Bihar Bank Schedule During Lockdown
बिहार में दुसरे चरण के लॉक डाउन (16 मई से 25 मई तक) के लागू होते ही अब बैंको ने भी अपने समय में बदलाव कर दिया है.यह परिवर्तन ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए किया गया है.इस संबंध में आज State Level Banker's Committee द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
Bihar Bank Timing in Lockdown
अब बैंकों में पैसे निकालने और जमा करने के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 तक समय निर्धारित किया गया है.बैंक इस कार्यावधि में ग्राहकों के सारे काम कर सकेंगे.लोन से जुड़े कामकाज या चेक क्लीयरिंग सब दोपहर 02:00 बजे तक ही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में 25 मई तक बढाया
गया Lockdown,मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
यह कार्यावधि पुरे बिहार में 31 मई तक लागु रहेगा हालाकिं दुसरे चरण का लॉक डाउन 25 मई तक ही है लेकिन बैंको का यह नया कार्यावधि मई के अंत तक चलेगा.इस दौरान बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चल सकेंगे.
हालाकिं पहले चरण के लॉक डाउन के समय भी इसी schedule के साथ काम हो रहा था लेकिन अब इसके लागु रहने की अवधि को विस्तारित कर दिया गया है.