राजपुर में मारपीट के आरोपी समेत छः पियक्कड़ गिरफ्तार | Rohtas District News | Jansagar News | Latest News Sasaram Bihar |
Rajpur (Rohtas): स्थानिय पुलिस ने शनिवार को शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए विभिन्न गांवों में छापेमारी कर मारपीट के एक आरोपित समेत छः पियक्कड़ो को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शाखरा गांव से गोविन्द सिंह, दिनेश पासवान,राम सुभाष सिंह,लक्ष्मी साह व कचछवा थाना क्षेत्र के ओंसाव गांव निवासी चन्द्रबली सिंह को बरना गांव से,प्रतापगंज गांव से अजय कुमार व अमरपुर से दीपक कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष किया प्रस्तुत किया गया.वहीं पूर्व में हुसेनाबाद गांव में हुए मारपीट के मामले में आरोपित लालबाबु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. You are Reading Top News website of Rohtas District.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....