राशन कार्ड व आवास के मुद्दे पर राजपुर के ग्राम सभा में खूब हुआ हंगामा | Rohtas District News |
Rajpur Block (Rohtas): प्रखंड मुख्यालय के बकस बाबा मंदिर के समीप स्थित पंचायत भवन प्रांगण में पंचायत में विकास कार्य के लिये शनिवार को मुखिया रंजू देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा का आयोजन हुआ.ग्राम सभा के दौरान विकास कार्यों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई,लेकिन राशन कार्ड व आवाज योजना के मुद्दे पर ग्राम सभा पूरे समय तक हंगामेदार बना रहा.आवास व राशन कार्ड की सुविधा से अब तक बंचित दर्जनो लोगों ने जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों पर आरोप लगाया गया कि योग्यता के बावजूद भी उन्हें अब इन सुविधाओं से सुविधाओं से वंचित रखा गया है.
ग्राम सभा में पहुंचे वार्ड सदस्य एवं अन्य स्त्री पुरुष ग्रामीणों ने अपने-अपने मांगों का पिटारा खोल दिया.सबसे अधिक मुद्दा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राशन कार्ड को लेकर के रहे. घंटों इसी मुझे पर ग्रामीण चर्चा करते रहे.अधिक से अधिक लोग आवास योजना तथा राशन कार्ड बनाने की मांग करते रहे.ग्रामीणों की उक्त मांगों के दबाव में अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा भी नहीं हो पाई.
पंचायत कर्मी ग्रामीणों से दोनों योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र एकत्रित किये और उनके आवेदन पर गहनता से जांच कर उचित लाभुकों को उक्त योजना की सूची में नाम जोड़ने का आश्वासन दिया.पंचायत सचिव अमित कुमार ने बताया कि ग्राम में आज के दिन केवल आवास योजना तथा राशन कार्ड की मांग को लेकर काफी देर तक आवेदनों की बौछार लगा दी.जिस कारण अन्य योजनाओं पर चर्चा नहीं हुई और ना हीं अन्य योजना ली जा सकी है. जल्द हीं अगला ग्राम सभा का आयोजन कर विकास के अन्य योजनाओं का चयन हेतु चर्चा की जायेगी.ग्राम सभा में सरपंच शकीला खातून,लेखपाल राजिव कुमार शर्मा सहित अन्य वार्ड सदस्य एवं पंचायत कर्मी उपस्थित रहे. You are reading Hindi News of Rohtas Bihar.