कृषि विभाग द्वारा सरसों के बीज का हुआ वितरण,गेहूं,चना का बीज समाप्त | Rohtas District | Hindi News Sasaram Bihar |
प्रखंड कृषि कार्यालय में सोमवार को शिविर आयोजित कर किसानों में सरसों के बीज का वितरण किया गया.जानकारी प्रदान करते हुए प्रखंड कृषि समन्वयक प्रवीण तिवारी ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग तीन सौ किसानों के बीच दो किलो के दर से सरसों के बीज का वितरण हुआ है.
काफी किसानों में अभी बिज दिया जाना शेष है.मौके पर मौजूद घोडिही गांव निवासी मालती देवी,गिता देवी,बरांव निवासी मुधुरी देवी,कर्मकिला गांव के सत्येंद्र सिंह समेत दर्जनों अन्य किसानों द्वारा चना व गेहूं का बिज नहीं मिलने से कृषि कार्यालय पर मौजूद कर्मियों के प्रति नाराजगी जताई गई.
किसानों के नाराजगी पर उन्हें समझाते हुए प्रखंड समन्वयक ने बताया कि गेहूं और चना के बीज का जितना स्टॉक विभाग से राजपुर कार्यालय को प्राप्त हुआ था.उतना किसानों में उठाव हो गया है.उनके स्टोर में चना व गेहूं का बिज उपलब्ध नहीं है.जिस कारण वे अन्य प्रतीक्षारत किसानों को देने में समर्थ नहीं हैं.
मौके पर अमाडी गांव निवासी श्याम जी तिवारी,सिपाही सिंह,पिंटू कुमार,गोरख सिंह,विंध्याचल सिंह,विकेश कुमार,राजेश सिंह,अनिल तिवारी,ब्रजभूषण तिवारी,रमेश तिवारी,अनिल तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट .....