Nokha Nagar Parishad Chunav 2022 | Nagar Nikay Chunav Bihar 2022 |
प्रथम चरण के तहत 18 दिसंबर को नगर परिषद नोखा में मतदान होना है | रोक के बाद दूसरी बार चुनावी सरगर्मी तेज हुई है | नोखा में चेयरमैन पद के लिए कुल 16 प्रत्याशी अखाड़े में कूदे हैं | वही उप-मुख्य पार्षद के लिए 19 प्रत्याशी अपनी किसमत आजमा रहे हैं |
चुनाव में महज 5 दिन शेष बचे हैं लेकिन क्षेत्र में सभी नामंकित उम्मीदवारों का जोर देखने को नहीं मिल रहा है | लगभग आधा दर्जन प्रत्याशी मैदान छोड़ चुके हैं | चुनाव लड़ने के नाम पर बस रश्म अदायगी भर की जा रही है | चौक-बाजारों में,चाय दुकानों में महज तीन-चार उम्मीदवारों का नाम ही अब चेयरमैन पद के लिए चल रहा है |
तीन प्रत्याशी पूर्व में नोखा के चेयरमैन और उप-चेयरमैन की कुर्सी संभाल चुके हैं जबकि एक नया उम्मीदवार कड़ा मुकाबला बनाए हुए है | कड़ी टक्कर देने वाला प्रत्याशी बीते 15 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष हैं,जिसका लाभ उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है | स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला की नगर परिषद में समाहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैक्स अध्यक्ष की स्थिति अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले बहुत बेहतर है | ग्रामीण क्षेत्र में बड़े अंतराल से बढ़त बनाने में फिलहाल कामयाब दिख रहे हैं उक्त प्रत्याशी |
शहरी इलाके और बाज़ार के क्षेत्रों में एक वैश्य उम्मीदवार भी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं | लेकिन लोगों ने कहा की पहले से इनका चर्चा थोडा कमजोर हुआ है | बाज़ार में एकमुश्त वोट मिलता दिखाई नहीं देता है | हालाकिं वोटर पहले के अपेक्षा अब थोडा ज्यादा खुलने लगे हैं,जिससे आसानी से समझा जा सकता है की अब मुख्य मुकाबला पैक्स अध्यक्ष और बाज़ार के एक प्रत्याशी के बिच ही है | अगर बाज़ार से थोड़ी बहुत वोट भी निकालने में उक्त प्रत्याशी कामयाब हुआ तो चेयरमैन की कुर्सी ग्रामीण क्षेत्र में जा सकती है |
जनसंवाद पर आधारित रत्नेश रमण द्वारा संपादित