शाखरा गांव स्थित आहर पर पुल निर्माण नहीं किये जाने से परेशानी | Rohtas News | Hindi News Rajpur Block |
Rohtas (Rajpur): क्षेत्र अन्तर्गत मंगरवलिया पंचायत के शखरा गांव के पूर्वी छोर स्थित आहार पर पुल निर्माण नहीं किये जाने से परेशानी दिनों-दिन बढती जा रही है.किसानों को अपना फसल बेचने,मकान निर्माण सामग्री दरवाजे तक लाने,शादी ब्याह की जरूरतों को पुरा करने समेत अन्य सभी कार्यों में समान की ढुलाई का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है.जिससे कार्य का लागत खर्च बढ़ जाता है.गांव के आधा अबादी के दरवाजे पर आज भी चारपहिया वाहन नहीं पहुंच पाते हैं.समाधान हेतु ग्रामीणों द्वारा आहर पर पुल निर्माण की मांग विगत कई वर्षों से क्षेत्र के प्रतिनिधियों से की जा रही है
.
मुखिया ने कहा
पंचायत के मुखिया शाखरा गांव निवासी इंद्रजीत कुमार सिंह ने कहा कि आम जनता का प्रतिनिधि होने के नाते अपने स्तर से आहार पर पुल निर्माण के लिए प्रयासरत हूं.
कहते हैं पूर्व पैक्स अध्यक्ष
शाखरा गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अनिता देवी,पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया,सांसद महाबली सिंह,पूर्व सांसद उपेन्द्र कुशवाहा से व्यक्तिगत तौर पर पत्र प्रदान करते हुये कई बार अनुरोध किया गया है.
कहते हैं ग्रामीण
गांव निवासी सुजीत सिंह,गुड्डू सिंह,अनिल शाह,निर्भय सिंह,रुस्तम अंसारी,साजीद अंसारी,मोहम्मद निजामुद्दीन,जन प्रतिनिधि के तौर पर वार्ड सदस्य लक्ष्मण साह,शंभू शर्मा,संतोष यादव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी व उनके समाजसेवी पति अनिल सिंह समेत सभी लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से आहर पर पुल बनाये जाने की मांग की जा रही है.लेकिन संबंधित विभाग द्वारा समस्या का समाधान करने के बजाय,इसे अनदेखी किया जा रहा है.
![]() |
विज्ञापन |
उन्होंने बताया कि शाखरा गांव की अबादी लगभग पांच हजार की है.जिसमें प्रवेश के लिए पूर्व व पश्चिम दोनों दिशा में रास्ता है.घनी अबादी के कारण गांव की गलियां संकीर्ण हो चुकी है.जिस कारण गांव के आधा आबादी के घरों तक चारपहिया वाहनों का पहुंच पाना मुश्किल बना हुआ है.पूर्व की दिशा में स्थित मौना बजार गांव से काफी नजदीक है.बावजूद भी पुल के अभाव में राजपुर की तरफ से आने जाने में ज्यादा दूरी व अतिरिक्त खर्च का नुकसान सहन करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि गांव के किसानों को अपनी फसल बेचने,निर्माण सामग्री को दरवाजे तक लाने समेत अन्य कार्यों को करने में काफी तकलीफ व अतिरिक्त खर्च उठाने पड़ रहे हैं. जिससे बेवजह आर्थिक नुकसान हो रहा है.अगर उक्त आहर पर पुल निर्माण हो जाये तो गांव के लोगों में खुशहाली छायेगी.
मामले में बीडीओ सबिता सौम्या ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन देने की स्थिति में समस्या समाधान हेतु समबन्धित विभाग को लिखा जायेगा.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ......