Breaking News: रंगदारों ने पिस्टल सटा कर 25 बीघा का धान जलाया,पुलिस कर रही है जांच | Rohtas News Today |
Rajpur (Rohtas) : प्रखंड के बघैला थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी किसान अरूण सिंह ने रंगदारों द्वारा पिस्टल सटा 25 बिगहा धान के गांज को जलाने का आरोप लगाते हुए गांव के चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पुलिस को आवेदन प्रदान किया है.
जानकारी प्रदान करते हुए पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वे एक खेतिहर मजदूर किसान हैं,जो दुसरे किसानों से पट्टे पर जमीन ले खेती किये हुये हैं.
सोमवार की रात लगभग नौ बजे बधार स्थित अपने खलिहान में धान की रखवाली हेतु अपने भाई के साथ सोये हुये थे.तभी बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुये खलिहान में रखे 25 बीघा धान की गांज में तेल छिडक कर आग लगा दी.
जिससे उन्हें लगभग ग्यारह लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है.घटना का कारण बताते हुए किसान ने आवेदन में लिखा है कि गांव निवासी हिमांशु कुमार द्वारा उनके चचेरे भाई अजय सिंह के दस वर्षीय लड़की को साइकिल से टक्कर मार दी थी.जिसके बारे में पुछताछ करने पर धमकी दिया और इस बात का खुनुस निकालने हेतु परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर फसल को जला दिया.
मामले में थानाध्यक्ष राकेश रंजन कुमार ने बताया कि किसान की फसल जलने की जानकारी मिली है.पिडित के आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट .....