गांव के विकास से जुड़े मुखिया व कर्मियों को एसडीजी की दी गई ट्रेनिंग | Rohtas News |
Rajpur (Rohtas) : पंचायतों में गांव के विकास लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव व विकास कार्यों से जुड़े कर्मियों को मंगलवार को पंचायती राज पदाधिकारी अंकिता सिन्हा द्वारा सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
जानकारी प्रदान करते हुए पंचायती राज पदाधिकारी अंकिता सिन्हा ने बताया कि संधारणीय विकास लक्ष्य(एसडीजी)भविष्य के अंतरराष्ट्रीय विकास संबंधित लक्ष्यों का सेट हैं.जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक लक्ष्यों के अधार पर तैयार किया गया है.एसडीजी का मोटो है,गांव में लिविंग नंबर वन बिहाइंड.जिसके लिये कई थीम निर्धारित करते हुये लक्ष्य निर्धारित किए गये हैं.
ससटिनेबल डेवलपमेंट गोल्स थीम सेवेन के तहत निर्धारित लक्ष्य जैसे नो पॉवर्टी,जीरो हंगर,गुड हेल्थ एंड वेल बीइंग,क्वालिटी एजुकेशन,जेंडर इक्वलिटी,क्लीन वाटर एण्ड सैनिटेशन,अफॉर्डेबल एंड क्लीन एनर्जी,डिफरेंट वर्क एंड इकोनामिक ग्रोथ,इंडस्ट्रीज इन्नोवेशन एंड स्ट्रफक्चर समेत कई अन्य विषयों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
मौके पर राजपुर पंचायत के मुखिया रंजू देवी,पडरिया पंचायत के मुखिया संतोष सिंह,बरांव के बेबी देवी,बरना के योगेन्द्र चौधरी,मंगरवलिया के इंदरजीत सिंह,सियांवक के कुमार रितेश सिंह,रोतवा पंचायत के मुखिया पंकज गुप्ता,पंचायत सचिव प्रमोद नारायण पांडेय समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट .......