मंगरवलिया पंचायत में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं खेत,नहर में भी पानी का अभाव | Water Crisis in Rohtas | Drought in Rajpur Block |
खेत में चिंतित किसान |
राजपुर रोहतास: मंगरवलिया पंचायत के खेत बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं.पानी के अभाव में इस क्षेत्र से गुजरने वाली नहर भी किसानों की मुंह चिढ़ा रही है.किसान अपने खेतों की सिंचाई हेतु कभी अकाश,तो कभी नहरों की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं.
क्षेत्र के किसान भाई जयराम सिंह अकेला,मदन पांडे,रवि सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया,कि सावन माह का अंतिम पखवारा निकल रहा है,बावजूद भी प्यास नहीं बुझने पर क्षेत्र अन्तर्गत खेंते विधवा विलाप करती दिखाई दे रहीं हैं.उक्त पंचायत में सखरा,मंगरलवलिया,मलांवा,काशिपुरी,अमाडी के गांव शामिल हैं.जिसके किसान पूरी तरह से बिशेनी-मगरवलिया उप वितरणी पर आश्रित हैं.और हालात ऐसे बन गये हैं, कि नहर से भी पानी नहीं मिल पा रहा है.
उधर बरना पंचायत के अमरपुर,पकड़ी,सबेया मौजा के किसान भी नहर के पानी पर निर्भर करते हैं.
किसान खेतों में खाट-चारपाई डालकर आकाश में उमडते-घूमडते बादल को निहार रहे हैं.वहीं नहर की तरफ भी नजरें टिकाए हुए हैं.खेत बिरान परती पड़े हुए हैं.कुछ किसान डीजल एवं विद्युत मोटर का प्रयोग कर थोड़ी बहुत खेतों की सिंचाई का उपाय करते हुए दिख रहे हैं,लेकिन वह नाकाफी है.
उन्होंने कहा,कि नहरों में टेल एंड तक पानी पहुंचाने का विभाग का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है.इंड तक पानी जाने की कौन कहे,आधे रास्ते तक भी पानी नहीं जा पा रहा है.
किसानों का कहना है,कि विद्युत विभाग भी साथ नहीं दे पा रहा है,काफी समय विद्युत कटौती किया जा रहा है.घंटाभर देते हैं,तो 2 घंटे के लिए बिजली काट देते हैं.
मामले में सिंचाई विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया,कि नहरों के पानी को एंडप्वाइंट तक पहुंचाने हेतु काफी प्रयास किए जा रहे हैं.
रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज