धान रोपनी होने तक नहीं काटी जाए बिजली कनेक्शन,BJP नेता राजेंद्र सिंह ने विभाग से लगाई गुहार | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 20, 2022

धान रोपनी होने तक नहीं काटी जाए बिजली कनेक्शन,BJP नेता राजेंद्र सिंह ने विभाग से लगाई गुहार |

धान रोपनी होने तक नहीं काटी जाए बिजली कनेक्शन,BJP नेता राजेंद्र सिंह ने विभाग से लगाई गुहार | Bikramganj News | BJP Leader Rajendra Singh | SBPDCL News |



बिक्रमगंज अनुमंडल के 64 गांवों में बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटी जानी है. इसे ले किसानों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचा और 31 जुलाई तक बिजली ना काटे जाने की फरीयाद की.किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा नेता राजेंद्र सिंह कर रहे थे.




किसानों का कहना था कि जिले में सुखाड़ के हालात है और अभी सिंचाई का एक मात्र साधन बिजली से चलने वाले नलकूप एवं मोटर पंप है. ऐसे में बिजली काट देने पर अनुमंडल क्षेत्र के 64 गांव में रोपनी नहीं हो पाएगी. किसानों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि रोहतास धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन बारिश ना होने के कारण सुखाड़ के हालात है.



कहा कि अगर गांवों में अभी बिजली काट दी गई, तो धान की रोपनी भी नहीं हो पाएगी. विभाग के अधिकारियों से मिलकर अभी 31 जुलाई तक बिजली ना काटने का अनुरोध किया गया है, ताकि इलाके में धान की रोपनी हो सके. उन्होंने कहा कि गांवों में शिविर लगाकर बकाया बिजली जमा कराने को कहा गया है।




विभाग के अधिकारियों ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. ज्ञात हो कि बिजली विभाग द्वारा उन गांवों की बिजली बिल काटने का निर्णय लिया गया है, जिन गांवों में मात्र 20 प्रतिशत उपभोक्ता ही समय पर बिजली बिल जमा करते है. ऐसे सूची में बिक्रमगंज अनुमंडल के 64 गांव शामिल है.

अजय भट्ट-जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad