अपने विदाई समारोह में नोखा BDO हुए भावुक,नए बीडीओ का हुआ जोरदार स्वागत | BDO Nokha Rohtas | Hindi News Sasaram
![]() |
नए BDO का स्वागत करती तृप्ति मुखिया |
आज रोहतास के नोखा प्रखंड कार्यालय Nokha Block Office में पुराने बीडीओ राम जी पासवान का विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया.प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पुरे सम्मान के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई किया है. कुछ दिन पहले नोखा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी का तबादला अन्य स्थान पर हो गया है.
विदाई समारोह के साथ साथ नए बीडीओ देवेंद्र पासवान New BDO Devendra Paswan का अभिनंदन कार्यक्रम भी आज ही निर्धारित था.ईस मौके पर पुरे ब्लॉक परिसर में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे.सबने बारी बारी से नए बीडीओ का स्वागत किया और एक दुसरे से परिचित हुए.अपने स्वागत से नए BDO काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे.
उधर पुराने पदाधिकारी रामजी पासवान अपने विदाई समरोह के दौरान संबोधित करते हुए भावुक हो गए हैं.उन्होंने कहा की नोखा में मुझे बहुत प्यार मिला है,इसको मैं भुला नहीं पाउँगा.यहाँ के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी मुझे खूब सहयोग किया है.मैं आप सबको धन्यवाद प्रेषित करता हूँ.
कार्यक्रम में नोखा अंचलाधिकारी सुमन कुमार,आर ओ आराधना कुमारी, कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण सिंह,स्वच्छता प्रभारी अलोक आनंद, मुखिया तृप्ति कुमारी,शीला देवी,पूजा कुमारी,दयानंद सिंह,चितरंजन तिवारी,राकेश कुमार,अरविन्द कुमार सिंह,पप्पू पासवान,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रुपेश चंद्रवंशी,जिला परिषद सदस्य मेलु मिश्र,विजय सेठ, राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे.
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज