चेनारी में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न,कई मुद्दों पर अहम् चर्चा | Bhartiya Janata Party Chenari Rohtas | Hindi News Rohtas |
![]() |
बैठक में शामिल कार्यकर्ता |
आज भाजपा के चेनारी मंडल का बैठक स्थानीय मामा गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ है. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मृतुन्जय शुक्ला ने किया है. मीटिंग की शुरुआत में स्थानीय नेताओं ने पंडित दींन दयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजली एवं दीप प्रज्वलित करके किया.
आज की बैठक में बूथ शाश्क्तिकरण पर जोर दिया गया.आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त को कुल 105 गांव के हर घर पर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है.इसके लिए सभी सदस्यों को आवश्यक जिम्मेदारी दे दी गई है.
सांगठनिक चर्चा के अलावें भाजपा नेता मृत्युंजय शुक्ल ने कुछ स्थानीय समस्याओं पर भी विशेष चर्चा किया है.उन्होंने कहा की चेनारी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पार्टी करती है.खाद की कालाबजारी,नगर पंचायत चेनारी में कार्यपालक पदाधिकारी दारा कार्यों में खूब अनियमितता बरती जा रही है.सरकारी रुपयों की बन्दरबांट हो रहा है.इसके अलावें पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में डीलर द्वारा कम राशन दिया जाता है.उक्त बातों को गंभीरता से उठाने का मंडल इकाई ने तय किया है.
बैठक में युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज तिवारी,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रही शाहाबादी,महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री गुप्ता,अतिपिछडा अध्यक्ष छठू राम,किसान मोर्चा अध्यक्ष विकास तिवारी,अशोक पाण्डेय,योगेश मिश्रा ,अजय भरद्वाज एवं मुक्तिनारायण तिवारी सहित दर्जन भर नेता उपस्थित थे.
प्रीतम-जनसागर न्यूज