बिक्रमगंज में INNOVA के टक्कर से बाइक सवार बीएमपी जवान की मौत | Car Accident Bikramganj Rohtas | Jansagar News |
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-डुमरांव पथ पर तेंदुनी टोला के समीप गुरूवार को तेज गति से आ रही इनोवा कार ने बाइक में टक्कर मार पलट गई. जिसमें बाइक सवार बीएमपी जवान की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया है. जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी बीएमपी जवान निर्मल कुमार छुट्टी पर घर आए थे, गुरुवार की शाम करीब 4 बजे घर से बाइक एक अन्य व्यक्ति को बैठा बिक्रमगंज शहर में खरीदारी के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बीएमपी जवान की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. दुर्घटना के कारक बोलेरो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि अलीगांव निवासी बचन सिंह महतो का पुत्र मृतक निर्मल कुमार सत्र 2010-11 में आर्मी बिहार रेजिमेंट से रिटायर हुए थे. जिसके बाद उन्होंने बीएमपी ज्वाईन किया था. वर्तमान में बीएमपी-16 समस्तीपुर नौकरी में कार्यरत थे, जो कुछ दिनों से छूट्टी पर आए हुए थे।
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज