रोहतास में कोचिंग संस्थानों Coaching Centers पर नया प्रतिबंध,DM Rohtas ने दिया आदेश | DEO Rohtas | Hindi News Sasaram |
रोहतास में कोचिंग संस्थानों Coaching centers in Rohtas की फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रहा है | जिलाधिकारी रोहतास द्वारा जारी एक आदेश के बाद अब कोचिंग संचालकों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं | इस आदेश के बाद संचालकों में थोडा गुस्सा भी देखा जा रहा है |
आपको बता दें की डीएम रोहतास धर्मेन्द्र Rohtas DM Dharmendra Kumar कुमार द्वारा बीते 19 जुलाई को एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है की,जिले में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों के वजह से विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम हो रही है | चुकी कोचिंग सेंटर विद्यालय के समय में भी कोचिंग पढ़ाते हैं ,इसलिए बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं | इसके आलोक में कोचिंग संस्थानों के सञ्चालन का समयावधि अब जिलाधिकारी ने निर्धारित कर दिया है |
नए आदेश के अनुसार अब जिले में कोचिंग संचालक सुबह 08:40 के बाद कोचिंग नहीं चलाएंगे | वहीँ शाम 04:30 के बाद ही कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति होगी | यह नियम कक्षा 6 से 12 तक के लिए लागु हो गया है | निर्गत आदेश में स्पष्ट कहा गया है की अगर कोई कोचिंग संचालक इस आदेश के विपरीत सेंटर चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी |
आदेश की कॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी DEO Rohtas ,तीनो अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी SDM और सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी BEO को अनुपालन हेतु भेज दिया गया है |
रत्नेश -जनसागर न्यूज