खुर्माबाद से दर्जन भर भैंस-भैंसा लदे ट्रक को चेनारी पुलिस ने पकड़ा,ड्राईवर भी गिरफ्तार | Chenari Police | Hindi News Rohtas |
![]() |
Sample Picture |
चेनारी (रोहतास): जीटी रोड स्थित टेकारी सवराबाद गांव के समीप चेनारी पुलिस ने बुधवार को एक वाहन पर लदे एक दर्जन मवेशीयों को बरामद किया है। साथ ही साथ एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। मवेशी लदी ट्रक को भी जप्त की गई है ।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार Police Inspector Nirmal Kumar ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड के रास्ते खुरमाबाद के तरफ सासाराम की ओर से एक ट्रक मवेशी लादकर जा रही हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर कर वाहन को जप्त कर लिया है। मवेशी को कानपुर ले जायाा जा रहा था।
उस पर सवार चालक गया जिले के ,डुमरियाा थाना के पनकारा निवासी खुर्शीद खान के पुत्र शम्स आलम खान को गिरफ्तार की गया है ।तथा ट्रक को भी जप्त कर ली गई है। वाहन पर एक दर्जन भैंस मवेशी में 11 भैस और एक भैंसा को बरामद किया हैं।कई मवेशी हल्का जख्मी भी थे। पशु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई सभी मवेशियों को औरंगाबाद Aurangabad स्थित देव गौशाला भेज दिया गया है ।
पुलिस द्वारा लगातार अवैध पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। बता दें कि चेनारी प्रखंड के खुरमााबाद में भारी संख्याा में लोग गौ तस्करी के धंधे करते हैं। इन दिनों उनकी सक्रियता बढ़ गई है ।Chenari Police पुलिस भी लगातार छापेमारी कर वाहनोंं को जब्त कर मवेशी को बरामद कर रही है। जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है |