श्रीखिंडा में किसान के घर से लाखों की चोरी,पुलिस जाँच प्रारंभ | Nokha Rohtas | Hindi News Rohtas |
Nokha, Rohtas : नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखिंडा गांव से एक किसान के घर से लगभग दस लाख से ज्यादा की संपति चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इसमें नोखा थाने में आवेदन देते हुए किसान और गृह स्वामी उपेंद्र कुमार ने कहा कि, शनिवार को सभी लोग घर में सो गए और रविवार की सुबह में जब सब घर के लोग जागे तो घर में रखे गए सारे बक्से की चोरी हो गई थी।
चोरों ने घर के थोड़ी दूर पर जा कर के ही 2 जगहों पर बक्से को तोड़कर के उसमें से रखे गए गहने और नगदी चुरा ली। घर के बगल में पोखरे के पास और थोड़ी दूर पर सारे खेत मे बक्से को तोड़कर के उनमें रखे गए गहने और नगदी की चोरी कर ली है।
जिनमें लगभग ढाई लाख रुपए नगद और गहने कुल मिलाकर के 10 लाख से ज्यादा की चोरी चोरो ने कर ली है। इसकी सूचना मिलने पर नोखा थाना की पुलिस एसआई शैलेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। प्रथम दृष्टान्त से लगता है कि घर के पीछे अमरूद के पेड़ के सहारे चोर आंगन में घुस गए।और घर के दरवाजे खोल करके जहां घर के पीछे के रास्ते से दरवाजा खोल कर लेते गए। घर के तीन कमरों में लोग सो रहे थे और सभी दरवाजे को बाहर से चोरों ने बंद कर दिया था।
गृह स्वामी घर के पास सो रहे थे उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मैं घर में सोता था। लेकिन गर्मी ज्यादा होने के कारण बाहर सो गया और चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच करने के बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
आपको बता दें की बीते कुछ दिनों में नोखा प्रखंड क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ें हैं.ऐसे में लोग भयभीत हैं और स्थानीय पुलिस के कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाने लगे हैं.बहरहाल देखना यह दिलचस्प है की आखिर नोखा थाना की पुलिस कितने समय में इस घटना का उद्भेदन करते हुए दोषियों को पकडती है.
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज
Also Read: