COVISELF की पूर्ण जानकारी
ICMR ने देश के लोगों को अब बड़ी राहत दे दिया है.नई जानकारी के अनुसार ICMR ने एक टेस्ट किट को मंजूरी दे दिया है,जिसका उपयोग करके आप अपना कोरोना जाँच घर पर ही कर सकते हैं.यह जाँच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से होगा RAT (RAT kit).
What is COVISELF KIT ?
पुणे की एक लैब को कल ICMR ने इस किट के लिए मंजूरी दे दिया है. Mylab Discovery Solutions Ltd. नाम की कंपनी के किट को मान्यता दी गई है.इस किट की कीमत 250 रुपया निर्धारित की गई है .अगले 10 से 15 दिनों में यह टेस्ट किट बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है.इस टेस्ट किट से मात्र 15 मिनट में अपना कोरोना जाँच किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Covid-19 Rohtas
Updates: बीते 24 घंटे में 02 मरे और 151 हुए ठीक, 72 नए मरीज भी मिले
COVISELF KIT से जाँच के लिए आपको अपने नाक का स्वैब(Nasal Swab) खुद से लेना होगा.इसके लिए कंपनी ने अपना मैन्युअल भी जारी किया है.इस मैन्युअल के लिए एक मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा.इस मैन्युअल में पूरा विस्तार से जाँच करने के लिए बताया गया है.घर पर किए गये इस रैपिड एंटीजन टेस्ट का डाटा ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर होगा.यह किट सिर्फ वहीँ लोग उपयोग कर सकेंगे जिनमे कोरोना के लक्षण (Covid Symptoms) होंगे या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आएं हों.इस किट से जाँच करने वाले व्यक्ति की गोपनीयता सुरक्षित रहेगी.
आइये जानते हैं कैसे करना है COVISELF KIT से जाँच? /How to Use Coviself (Rapid Antigen Test) Kit at Home?
- सभी किट में जरुरी सामग्री उपलब्ध रहेंगे,जैसे एक्सट्रैक्शन पाइप(ट्यूब),एक टेस्ट कार्ड,और एक थैला.
- दिए गये sterile swab kit से दोनों नाकों से अपना नसल स्वैब निकालें.ध्यान रखें 2-4 सेंटीमीटर तक नाक के अंदर डालकर कम से कम 5 बार घुमाएँ ताकि जरुरत अनुसार swab निकल जाए.
- निकालें गए swab को एक्सट्रैक्शन त्य्बे में डाल दें.
- जाँच करने वाले व्यक्ति अपने मोबाइल फ़ोन में Mylab Coviself App को गूगल के Play store से डाउनलोड करें.
- यह app पूरा टेस्टिंग प्रक्रिया बताता है,और आपका पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट भी देता है
- टेस्ट कार्ड में दो भाग होता है,पहला कण्ट्रोल सेक्शन और दूसरा टेस्ट सेक्शन.
- यदि टेस्ट कार्ड में सिर्फ कण्ट्रोल सेक्शन C दिखाई दे तो परिणाम नेगेटिव है.
- यदि टेस्ट कार्ड में दोनों भागों में रेखा दिखाई दे तो आपका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है.
- पॉजिटिव रिपोर्ट आने में लगभग 5-7 मिनट तक लगता है जबकि नेगेटिव रिपोर्ट आने में 10-15 मिनट तक का समय लगेगा.
- पूरा टेस्ट प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको टेस्ट स्ट्रिप का तस्वीर खींचकर app पर डालना होगा.