तौकते चक्रवात ने बैशाख में बरसात का मजा दिया,मिली गर्मी से राहत-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 20, 2021

तौकते चक्रवात ने बैशाख में बरसात का मजा दिया,मिली गर्मी से राहत-Jansagar News

 तौकते चक्रवात बिहार/ Tauktae Cyclone Bihar

अरब सागर से उठा तूफान तौकते ने देश के कई हिस्सों में उपद्रव तो मचाया ही,लेकिन कई राज्यों में लोग इसके प्रभाव से खुश भी हैं.गुजरात-महाराष्ट्र के कई तटीय इलाकों में इसने नुकसान भी किया है.लेकिन उत्तर प्रदेश बिहार जैसे राज्यों में हवा का विशेष दबाव देखने को नहीं मिला.


आम तौर पर तूफान/चक्रवात का केंद्र बंगाल की खाड़ी होती है लेकिन इसबार माजरा अलग है.तौकते नाम का यह तूफान अरब सागर से उठा हुआ है.इस वर्ष का यह पहला तूफान है.बीते चार सालों से अरब सागर से लगातार चक्रवाती तूफान उठ रहे हैं, वो भी अप्रैल-जून की मॉनसून पूर्व के महीनों में.

Effect of Tauktae Cyclone in Bihar

बिहार में लगभग हर शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था.बीते दो दिनों से मौसम ने इस तूफान के कारन करवट लिया है.गर्मी का पारा तो गिरा ही है साथ ही साथ कई जिलों में हो रही बारिश से लोग खुश नजर आ रहे हैं.बैशाख महीने में अक्सर इस तरह का मौसम नहीं होता है लेकिन तौकते तूफान की वजह से अच्छी बरसात हो रही है.


लॉक डाउन के स्थिति में अब शहरों के लोग मौसम का आनंद लेते हुए तौकते चक्रवात को धन्यवाद दे रहे हैं.गरमा गरम पकौड़े के स्वाद के साथ सासाराम के कम्पनी सराय के मनोज पाण्डेय बताते हैं की "गर्मी से तंग आ गये थे,अब जाकर मूड फ्रेश हुआ है.इस तूफान को कुछ दिन और रुक जाना चाहिए."


जानकार बताते हैं की 1951 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बैसाख (मई) महीने में तापमान का स्तर इतना निचे आया है.आम तौर पर ज्येष्ठ (जून) के अंत तक बरसात के दर्शन होते थे,तब गर्मी से राहत मिलती थी.लेकिन इसबार तौकते चक्रवात ने बैसाख में बरसात का आनन्द दे दिया है.

Post Bottom Ad