तौकते चक्रवात बिहार/ Tauktae Cyclone Bihar
Effect of Tauktae Cyclone in Bihar
बिहार में लगभग हर शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था.बीते दो दिनों से मौसम ने इस तूफान के कारन करवट लिया है.गर्मी का पारा तो गिरा ही है साथ ही साथ कई जिलों में हो रही बारिश से लोग खुश नजर आ रहे हैं.बैशाख महीने में अक्सर इस तरह का मौसम नहीं होता है लेकिन तौकते तूफान की वजह से अच्छी बरसात हो रही है.
लॉक डाउन के स्थिति में अब शहरों के लोग मौसम का आनंद लेते हुए तौकते चक्रवात को धन्यवाद दे रहे हैं.गरमा गरम पकौड़े के स्वाद के साथ सासाराम के कम्पनी सराय के मनोज पाण्डेय बताते हैं की "गर्मी से तंग आ गये थे,अब जाकर मूड फ्रेश हुआ है.इस तूफान को कुछ दिन और रुक जाना चाहिए."
जानकार बताते हैं की 1951 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बैसाख (मई) महीने में तापमान का स्तर इतना निचे आया है.आम तौर पर ज्येष्ठ (जून) के अंत तक बरसात के दर्शन होते थे,तब गर्मी से राहत मिलती थी.लेकिन इसबार तौकते चक्रवात ने बैसाख में बरसात का आनन्द दे दिया है.