Sanitization Work in Bihar Gram Panchayat
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बिच राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों में भी सैनीटाइजेसन कराने का निर्णय लिया है.इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश भी जारी कर दिया गया है.सभी जिलों के डीएम को भेजे गये आदेश में कहा गया है की ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी हाट,बाजारों,सामुदायिक भवनों,धार्मिक स्थल, सरकारी भवनों एवं कार्यालयों इत्यादि को अविलंब सैनीटाइजेसन किया जाए.
सभी डीएम को भेजे गये आदेश में अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है की ग्राम पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से ही सैनीटाइजेसन किया जाए.इसके लिए ग्राम पंचायतों में उपलब्ध 15वें वित्त आयोग के अनुदान के राशी से पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से सैनीटाइजेसन का कार्य पूरा कराया जाए.
यह भी पढ़ें: 14 लाख के गबन में मुखिया
गिरफ्तार,नल जल योजना का था पैसा
ग्राम पंचायतों में सैनीटाइजेसन का कार्य ग्राम पंचायत के देख रेख में पंचायत सचिव के माध्यम से किया जाएगा.प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी का यह दायित्व होगा की वह अपने प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में सैनीटाइजेसन कार्य का व्यक्तिगत रूप से नियमित देख रेख करेंगे,और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सौपेंगे.जबकि जिला पंचायत राज पदाधिकारी उक्त रिपोर्ट को पंचायती राज विभाग,बिहार पटना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव टलने से
उम्मीदवारों में मायूसी,अब अफसर देखेंगे पंचायत का काम!
आदेश में अपर मुख्य सचिव ने इस व्यवस्था को कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है.उक्त आदेश पत्र दिनांक 12 मई को ही जारी हुआ है.ऐसे में अगर आपके पंचायत में अबतक सैनीटाइजेसन कार्य नहीं हो पाया है तो अपने मुखिया अथवा पंचायत सचिव से बात कर सैनीटाइजेसन करवा सकते हैं.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)