Covid-19 Rohtas Updates: 16 May 20201
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 72 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं जबकि 151 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है और ठीक होकर घर लौट गए हैं.
Covid-19 Rohtas Updates: 15 मई (शनिवार)
कल तक एक्टिव मरीजों की संख्या 1256 थी,जिसमें आज सुधार हुआ है और अब यह संख्या 1147 हो गई है.यह राहत देने वाली खबर है.हालाकिं कल मृतकों की संख्या 08 थी,जबकि आज घटकर 02 रह गई है.शनिवार को जारी Covid Updates के अनुसार कुल 2691 सैंपल की जाँच हुई थी,जबकि जाँच में आज बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या रविवार को 2896 है.
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345