Covid-19 Rohtas Updates: बीते 24 घंटे में 02 मरे और 151 हुए ठीक, 72 नए मरीज भी मिले-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 16, 2021

Covid-19 Rohtas Updates: बीते 24 घंटे में 02 मरे और 151 हुए ठीक, 72 नए मरीज भी मिले-Jansagar News

 Covid-19 Rohtas Updates: 16 May 20201 

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में 72 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं जबकि 151 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है और ठीक होकर घर लौट गए हैं.



जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचि के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 2896 सैंपल की जाँच की गई है.जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों का निधन भी हो गया है.वहीँ जिले भी ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.आज रविवार को कुल 151 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं.

आज रविवार के Covid-19 Rohtas Updates के अनुसार 72 नए संक्रमित मरीज जिले में मिले हैं.इस तरह से अब रोहतास में कुल एक्टिव केस की संख्या 1147 रह गई है.

यह भी पढ़ें: 14 लाख के गबन में मुखिया गिरफ्तार,नल जल योजना का था पैसा

Covid-19 Rohtas Updates: 15 मई (शनिवार)

कल तक एक्टिव मरीजों की संख्या 1256 थी,जिसमें आज सुधार हुआ है और अब यह संख्या 1147 हो गई है.यह राहत देने वाली खबर है.हालाकिं कल मृतकों की संख्या 08 थी,जबकि आज घटकर 02 रह गई है.शनिवार को जारी Covid Updates के अनुसार कुल 2691 सैंपल की जाँच हुई थी,जबकि जाँच में आज बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या रविवार को 2896 है.


आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345


Post Bottom Ad