Covid-19 Rohtas Updates: 19 May 2021(बुधवार)
रोहतास जिला अब कोरोना से जंग जीत रहा है.बड़ी तादाद में संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटने लगे हैं.आज 19 मई को बीते 24 घंटों में 151 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.जबकि सिर्फ 29 नए संक्रमित मरीज आज सामने आये हैं.
प्रतिदिन की तरह आज भी जिला प्रशासन द्वारा बीते 24 घंटो का कोरोना अपडेट (Covid-19 Rohtas Updates) जारी किया गया है.जारी सुचना के अनुसार अब जिले में एक्टिव मरीजों(Active covid Patient in Rohtas) की संख्या 746 रह गई है.
हालाकिं दूसरी तरफ 03 संक्रमित मरीजों ने आज दम तोड़ दिया है.बीते 24 घंटो में कुल 3994 मरीजों का टेस्ट सैंपल एकत्रित किया गया है.इन सभी सैंपल का जाँच रिपोर्ट एक दो दिन में आने की संभावना है.
कल भी 164 मरीज ठीक हुए थे जबकि नए मरीजों की संख्या कल 57 थी.तो कल के अपेक्षा आज की स्थिति बेहतर है.कल मंगलवार को मई महीने में अबतक का सबसे ज्यादा जाँच सैंपल लिया गया था.
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला अगर ऐसे ही जारी रहा तो रोहतास जिला जल्द ही कोरोना को मात देकर अपनी अलg पहचान स्थापित कर लेगा.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)