लगभग छः घंटे के मैराथन बैठक के बाद अंततः बिहार सरकार ने कोरोना मामले में बड़ा फैसला ले लिया है.सबसे बड़ी बात निकल कर आ रही है की बिहार में लॉक डाउन नहीं लगेगा.फ़िलहाल बिहार सरकार ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.आज के बैठक के प्रमुख फैसले:

- रात 09 बजे से सुबह 05 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
- 15 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हुआ
- 15 मई तक किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी
- 15 मई तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
- सिनेमा हाल,माल,क्लब,जिम इत्यादि बंद हुए
- भीड़ नियंत्रण के लिए धारा 144 लागु होगा
- नाईट कर्फ्यू शादी समारोह और यात्रा पर लागु नहीं होगा
- होम आइसोलेशन की डेली मोनिटरिंग की जाएगी
- सभी कार्यालय (निजी और सरकारी) 05 बजे तक बंद हो जायेंगे
- होम डिलीवरी का सञ्चालन रात्रि 09 बजे तक ही होगा
- रेस्तरां और ढाबा में बैठकर खाने पर प्रतिबंध होगी
- शादी और श्राद्ध में सिर्फ 100 लोगों की अनुमति
- दफन और दाह संस्कार के लिए सिर्फ 25 लोगों की अनुमति
- कोरोना वाले क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन बनेगा
- सभी चिकित्साकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा
- ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में सरकार मास्क का इंतेजाम करेगी
- फल,सब्जी,मीट मछली,एवं अन्य तरह की दुकाने सिर्फ शाम 06 बजे तक ही खुलेंगी
- शाम 06 बजे के बाद सभी बाजार बंद होगा
- आवश्यक सेवाएँ जैसे परिवहन,बैंकिंग,इ-कमर्स,निर्माण कार्य,औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा
आपको बता दें की दो दिन पहले ही नितीश कुमार ने कहा था की 18 अप्रैल को बड़ा फैसला लूँगा.आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे से ही Crisis Management Team की बैठक मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के अध्यक्षता में चल रही थी.इस बैठक बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु कुशवाहा भी मौजूद थी.साथी ही साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.लंबी बैठक चल रही थी,इसको लेकर यह स्पष्ट हो गया था, आज बिहार सरकार के तरफ कोरोना मामले पर कोई बड़ा फैसला निकल कर आएगा.
इस बैठक में विडियो कांफेरेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से सभी 38 जिलों के डीएम और S.P भी जुड़े हुए थे.मुख्यमंत्री ने बारी बारी से सभी जिलों के जिलाधिकारियों से विस्तार से फीडबैक लिया.डीएम (District Magistrate) से उनके जिलों में कोरोना से निपटने के लिए चल रही तैयारियों के बारे में भी पूछा गया.जिलों में और किन किन चीजों की जरुरत है,इसकी भी जानकारी मुख्यमंत्री ने लिया है.
Also Read: लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत,अब आ सकते हैं जेल से बाहर