बिहार में 16 मई तक बंद हो गया यह सब,कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लिया गया फैसला-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 16, 2021

बिहार में 16 मई तक बंद हो गया यह सब,कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लिया गया फैसला-Jansagar News

आज नितीश कुमार के नेतृत्व में चल रही हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला हुआ है कि बिहार में 16 मई तक जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बंद रहेंगे. सरकार ने यह फैसला उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया है. साथ ही साथ नितीश कुमार ने यह भी कहा कि अभी और भी फैसले 18 को लिए जाएंगे,क्योंकि उस दिन राज्यपाल फागु चौहान के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाया गया है।अब देखना यह होगा कि आगे क्या क्या फैसले लिए जाएंगे सम्पूर्ण लॉकडाउन  या नाईट कर्फ्यू ,सस्पेंस अभी भी बरकरार है।


कला संस्कृति और युवा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती लहर को देखते हुए तत्काल प्रभाव से बिहार के सभी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, आउटडोर एवं इंडोर स्टेडियमों, स्वीमिंग पुल, खेल मैदानों में खेलों के आयोजन, कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण एंव जिम संचालन पर रोक लगा दी गयी है.

विदित हो की बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज एक आपातकाल बैठक बुलाई थी.इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के सभी बड़े अधिकारी और मंत्री समेत आपदा प्रबन्धन विभाग के भी सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं मंत्री शामिल हुए थे.इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने स्वयं किया.उक्त मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है.


हाईकोर्ट ने भी जताई थी चिंता 
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कल ही पटना हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था पर कड़ा एतराज जताया है.कोरोना से निपटने के तौर तरीकों से नाराज हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को पूरी जानकारी देने का आदेश भी दिया है.हाईकोर्ट में मामले पर न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह तथा न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने वर्चुअल सुनवाई की। कोर्ट ने देर शाम तक मामले पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की जमकर खिंचाई की। कोर्ट ने कहा कि क्या बात है कि सरकारी जांच घर में आरटीपीसीर जांच रिपोर्ट आने में कई दिन लग जा रहे हैं जबकि प्राइवेट जांच घर में रिपोर्ट समय पर दी जा रही है। मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.


 ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट 

Post Bottom Ad