इस वक्त की सबसे बड़ी खबर झारखंड हाईकोर्ट से आरही है,जहाँ लालू प्रसाद यादव को झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhnd High court) ने जमानत दे दिया है.दुमका कोषागार मामले में हाईकोर्ट ने यह जमानत दिया है.इस खबर से पुरे बिहार में उत्सव का माहौल है,मुख्य रूप से राजद समर्थकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
![]() |
लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो |
राबड़ी आवास से लगातार खबरें आ रही हैं की बड़ी संख्या में राजद समर्थकों और नेताओं का भीड़ जमा होने लगा है.कई जिलों से पटाखे फूटने की भी खबरें आने लगी हैं.आपको बता दें की लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर 2017 से ही जेल में बंद है.लालू प्रसाद यादव के किडनी में दिक्कत थी,फिर निमोनिया की खबरे भी आ रही थी. फ़िलहाल उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है.लालू प्रसाद यादव की पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मिसा भारती भी फ़िलहाल दिल्ली में मौजूद हैं.
छूटने में अभी लग सकता है वक्त
जानकारों का मानना है की जमानत मिलने के बाद अभी लगभग 3-4 दिन का वक्त छूटने में लग सकता है.क्यूंकि जमानत के ऑर्डर जेल को भेजा जाएगा,फिर वहां से जेल मैन्युअल के अनुसार उसकी कॉपी एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) को भेजा जाएगा.इसके बाद लालू प्रसाद यादव से पूछा जाएगा की वो एम्स में रहकर इलाजरत रहेंगे या घर जाना चाहते हैं.इस आधार पर बेल बांड भरा जाएगा,फिर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए उन्हें घर लाया जा सकता है.
राजद के बड़े नेता शिवानंद तिवारी ने बताया की अभी परिवार के सभी लोग और डाक्टरों से परामर्श के बाद यह तय किया जाएगा की लालू प्रसाद यादव जी कब और कहाँ आयेंगे.उन्होंने बताया की लालू प्रसाद यादव को नियमानुकूल जमानत मिली है.सुप्रीम कोर्ट का नियम है की अगर आधी सजा पूरी हो जाए तो जमानत मिल सकती है.झारखंड हाईकोर्ट ने उसी नियम के आलोक में जमानत दिया है.
क्या था मामला
दुमका कोषागार मामले में जमानत को लेकर पहले भी कई बार सुनवाई हो चुकी है लेकिन जमानत नहीं मिल पाया था.चारा घोटाले के इस मामले में दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के केस में हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत दी है.हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के केस वकील देवर्षि मंडल देख रहे थे.दुमका कोषागार से 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध निकासी मामले से पहले लालू यादव को चाईबासा और देवघर मामलों में पहले ही जमानत दी जा चुकी है.