विगत 18अप्रैल को आये बिहार सरकार के नए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रोहतास ने आज 19 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभिन्न पदाधिकारियों को निर्देशित कर एक टीम गठित किया ।जिस टीम को सासाराम शहर के सभी शॉपिंग मॉल को बन्द कराने का आदेश दिया।
नव गठित टीम कुछ इस प्रकार थी :-
- अपर अनुमंडल पदाधिकारी,सासाराम
- कार्यपालक पदाधिकारी, सासाराम
- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सासाराम
- अंचल अधिकारी, सासाराम
- नगर थानाध्यक्ष सासाराम
जिलाधिकारी का आदेश प्राप्त होते ही हरकत में आये अधिकारियों ने आनन फानन में कार्यवाई करते हुए कुछ मॉल को बन्द भी कर दिया जो इस प्रकार है :-
- राजनंदनी मेगा मार्ट, फजलगंज
- V मार्ट, गौरक्षणी
- मेगा मार्ट,गौरक्षणी
- 1 इंडिया मॉल, धर्मशाला
- इन मार्ट ,बौलिया
- रॉयल मेगा मार्ट, बौलिया