रोहतास जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय से ख़बर आ रही है कि करगहर के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के एक शिक्षक की मृत्यु कोरोना से हो गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीर |
मृत शिक्षक का नाम कामेश्वर पासवान बताया जाता है।स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक का उम्र लगभग 58-59 वर्ष था और मूल रूप से सिरिसियाँ गावँ के रहने वाले थे।
मृत शिक्षक जल्द ही रिटायर होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही कोरोना ने उन्हें निगल लिया।आज जिला प्रशासन के टीम की निगरानी में उनका दाह संस्कार उनके पैतृक गांव में ही कराया गया है।इस ख़बर से आस पास के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न है।
मृतक के पास पड़ोसियों के बयान के अनुसार मृतक की पत्नी,बेटी और बेटा भी संक्रमित हैं।
विदित हो की जिले में कोरोंना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है.साथ ही साथ कोरोना से लोगों की मृत्यु भी हो रही है.जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है की संक्रमण के चैन को रोका जाए लेकिन अबतक नतीजा सिफर रहा है.
जनसागर न्यूज़ कोरोना से मौत के ख़बर की पुष्टि नहीं करता है.हमसब आप सभी से अपील करते हैं की अनावश्यक घरों से न निकलें,बिना मास्क न चलें,समय समय पर हाथ धोते रहें.