बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित,राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 21, 2021

बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित,राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला- Jansagar News

आज बिहार में लाखों उम्मीदवारों के तैयारियों पर उस समय पानी फिर गया जब राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने फिलहाल पंचायत चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि देश में और बिहार में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखकर पंचायत चुनाव को स्थगित किया जा रहा है।आगे 15 दिनों के बाद स्थित की समीक्षा कर चुनाव कराने पर निर्णय लिया जाएगा।




निर्वाचन आयोग ने बताया है कि चुनाव कराने की जिम्मेवारी प्रशासनिक अधिकारियों की है, लेकिन फिलहाल तमाम प्रशासन लोगों को कोरोना संकट से बचाने में लगा हुआ है,ऐसे में चुनाव संभव नहीं है।कोरोना से लोगों को बचाना एक अनिवार्य सेवा है साथ ही साथ आयोग और कई विभागों के अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।इस बात का उल्लेख भी आयोग के प्रेस बयान में किया गया है।

मामला सलटने के बाद अधिसूचना का था इंतेजार

केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के बीच EVM विवाद सलटने के बाद अब पूरे बिहार में पंचायत चुनाव के तारीखों का इंतेजार हो रहा था।लेकिन बढ़ते कोरोना ने एकबार पुनः चुनाव को रोक दिया है।इस फैसले से लाखों पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है।




गाँवों में बढ़ गई थी चुनावी सरगर्मी

नए साल के प्रारंभ से ही उम्मीदवार अपने अपने जोड़ तोड़ में भीड़ गए थे।लगातार जनसम्पर्क भी चल रहा था।सबको उम्मीद था कि पंचायत चुनाव अपने तय समय पर संपन्न होगा।ऐसे में प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगा चुके थे।लेकिन पहले ईवीएम विवाद ने लटकाया और अब कोरोना की वजह से विलंब हो गया।इससे प्रत्याशियों का खर्च बढ़ रहा है।इसलिए तमाम उम्मीदवार चाहते हैं कि चुनाव जल्द से जल्द सम्पन्न हो।

वर्ष 2016 में 24 अप्रैल को ही प्रथम चरण का मतदान हो गया था,लेकिन इसबार अबतक तारीखों का ऐलान भी नहीं हो पाया है।ऐसे में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब चुनाव कबतक होगा,कुछ कहना मुश्किल है।बिहार सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो जाएगा।

राज्यस्तरीय प्रशिक्षण भी स्थगित किया गया

राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिलों के निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम भी तय कर दिया था।निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित ट्रेनिंग दिनांक 22,23 और 24 अप्रैल को होना तय था लेकिन अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है।इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बैजुनाथ कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।


Post Bottom Ad