इसबार तय समय पर नहीं हो सकेगा पंचायत चुनाव,हाईकोर्ट में लगातार टल रहा है फैसला-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

इसबार तय समय पर नहीं हो सकेगा पंचायत चुनाव,हाईकोर्ट में लगातार टल रहा है फैसला-Jansagar News

 एक तरफ लगभग तमाम पंचायत प्रतिनिधि और भावी उम्मीदवार पंचायत चुनाव की दंगल में कूद चुके हैं तो वहीँ दूसरी तरफ पंचायत चुनाव के घोषणा में लगातार हो रही देरी से भावी उम्मीदवारों के पसीने भी छूट रहे हैं.पंचायत चुनाव की घोषणा के रास्ते अभी साफ़ नहीं हुए हैं.



क्या है मामला ?
दरअसल इसबार बिहार सरकार ने पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने का फैसला लिया है.इस चुनाव में मल्टी पोस्ट बैलेट वाले ईवीएम का इस्तेमाल किया जाना है.जिसकी खरीदारी के लिए राज्य सरकार ने बजट भी आवंटित कर दिया है.लेकिन इस बात के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग तैयार नहीं है.ईवीएम खरीदारी के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग अनुमति नहीं दे रहा है.ऐसे में मामला अब हाईकोर्ट में पंहुच गया है.राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) बनाम केन्द्रीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के इस विवाद में हाईकोर्ट में भी सुनवाई नहीं हो पा रही है.

हाईकोर्ट में 19 फ़रवरी से ही इस मामले की सुनवाई लगातार टल रही है.अबतक सात बार नई तारीख मिल चुकी है.अब कल यानि की 12 अप्रैल को अगली सुनवाई है.देखने वाली बात यह है की कल इस लंबित मामले पर सुनवाई पूरी कर कोई फैसला आता है या नहीं. 

कब हो रहा है कार्यकाल समाप्त?

बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो जाएगा ,ऐसे में अब यह बिलकुल संभव नहीं है की इससे पहले चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाए.क्यूंकि अगर फैसला आ भी जाता है तो ईवीएम बनाने वाली कम्पनी को कम से कम महिना दिन का समय लगेगा ईवीएम तैयार कर आपूर्ति करने में.इधर बिहार सरकार के तरफ से खबरें आ रही हैं की कुल दस चरण में चुनाव सम्पन्न कराई जाएगी.आगर कुल मिला कर देखें तो किसी भी सुरत में कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगा.

बिहार पंचायत चुनाव की मुख्य बातें 

बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से होने जा रहा है.जिसको लेकर मामला अटका हुआ है.

इसबार आरक्षण रोस्टर में कोई बदलाव नहीं किया गया है,पिछली बार के आरक्षण रोस्टर का पालन किया जा रहा है.

उम्मीदवारों के नामांकन शुल्क भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कर दिया गया है.

पिछली बार (2016) में 24 फरवरी को ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई थी.पहले चरण का मतदान भी 24 अप्रैल को पूरा करा लिया गया था.जबकि इसबार मामला अबतक कोर्ट में अटका पड़ा है.ऐसे में अगर नौ-दस चरण में चुनाव कराते जुलाई अगस्त का समय आ जाएगा.


 

Post Bottom Ad