बिहार के नियोजित शिक्षकों का सपना अब बहुत जल्द पूरा होनेवाला है।उनके ऐच्छिक ट्रांसफर की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी होने वाली है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एनआईसी के सहयोग से स्थानांतरण प्रक्रिया का सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ट्विट करते हुए कहा की शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, पारदर्शिता हेतु एनआइसी के सहयोग से सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। तबादले में महिला शिक्षिकाओं को व दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे वह बिना किसी परेशानी के अपनी सेवाएं और बेहतर ढंग से दे सकें।आपको बता दे की शिक्षा विभाग की घोषणा के बावजूद भी पिछले एक साल से स्थानांतरण प्रक्रिया पर रोक लगी थी। शिक्षा विभाग के अधिकारी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की बात कह रहे थे।नई सेवाशर्त नियमावली के तहत महिलाओं और दिव्यांगों को अपने सेवाकाल में एक बार अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर किया जाएगा। नियमावली में पुरुष शिक्षकों को म्युचुअल स्थानांतरण देने की बात कही गई है, हालांकि इस फैसले के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने काफी विरोध भी किया था और म्युचुअल ट्रान्सफर के बदले समान नियम लागू करने की मांग की थी ,लेकिन विभाग अपने फैसले पर आज भी कायम है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि इसी माह 22 अप्रैल के बाद स्थानांतरण से संबंधित शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और पूरी प्रक्रिया जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने का भरोसा भी दिलाया। पूरी प्रकिया के शुरुआत से ही कहीं से कोई गड़बड़ी सामने नहीं आएगी । पारदर्शिता को लेकर सभी अधिकारी खुद बारीकी से देख रेख करेंगे।