नई दिल्ली : भारत वर्ष के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी को देखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने देश के 80 करोड़ परिवारों पांच पांच किलो अनाज देने की घोषणा की है। इस बात की फैसला प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद लिया है।
आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है जब भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की 80 करोड़ आबादी को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। मई और जून के अनाज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिया जाएगा ।