05 जुलाई को नोखा-नासरीगंज में गरजेंगे Prashant Kishor, C-Voter सर्वे में भी बढ़ रहा है ग्राफ -Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 3, 2025

05 जुलाई को नोखा-नासरीगंज में गरजेंगे Prashant Kishor, C-Voter सर्वे में भी बढ़ रहा है ग्राफ -Jansagar News

05 जून को नोखा-नासरीगंज में गरजेंगे Prashant Kishor, C-Voter सर्वे में भी बढ़ रहा है ग्राफ -Jansagar News


Prashant kishor with Mic Photo

Sasaram: 22 जून को करगहर में बदलाव सभा करने के बाद प्रशांत किशोर अब नोखा और नासरीगंज में 05 जुलाई को बिहार बदलाव सभा करने वाले हैं.रोहतास जिला में प्रशांत की यह दूसरी सभा होगी. एक ही दिन नोखा और नासरीगंज में सभा प्रस्तावित है. आपको बता दें की प्रशांत किशोर पुरे बिहार में बिना रुके लगातार सभाएं कर रहे हैं.



जनसुराज पार्टी के सूत्रधार श्री किशोर के सभाओं में उमड़ती भीड़ से वह खुद गदगद हैं और पार्टी नेताओं का जोश भी हाई होता दिख रहा है. रोहतास जिला के संगठन पदाधिकारियों द्वारा तमाम तैयारियां शुरू है,जिसमें भीड़ जुटाने को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. आज नोखा में संगठन द्वारा एक आवश्यक बैठक भी की गई है. 


करगहर के बाद नोखा है चुनौती 
करगहर की सभा में उमड़ी भीड़ से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी तो थी लेकिन नोखा में वहीँ भीड़ जुटाना किसी चुनौती से कम नहीं है. करगहर क्षेत्र के अधिकतर फॉरवर्ड क्लास के नेता जनसुराज से जुड़ चुके हैं. करगहर की सभा में आस पास के ब्लाक जैसे शिवसागर-चेनारी-सासाराम -कोचस से भी लोग पहुंचे हुए थे .साथ ही साथ करगहर विधानसभा प्रशांत किशोर का अपना गृह विधानसभा भी है,इन्ही कारणों से करगहर का कार्यक्रम सफल रहा. लेकिन नोखा में करगहर जैसी कोई वजह नही दिख रही है.



सी-वोटर सर्वे में प्रशांत की लोकप्रियता बढ़ी 
जून महीने में सी-वोटर द्वारा किये गए सर्वे में प्रशांत की लोकप्रियता बढती नजर आ रही है. संस्था द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है की फरवरी में प्रशांत किशोर की लोकप्रियता 15% थी जबकि वह जून में बढ़कर 18 % हो गई है. फरवरी से जून तक तीन प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के ग्राफ में गिरावट जारी है. फरवरी में तेजस्वी यादव की लोकप्रियता 41 % थी जो घटकर जून माह में 35% रह गई है.प्रशांत किशोर के बढ़ते ग्राफ से अन्य दलों के नेताओं में भारी टेंसन है. 

Jansagar News Desk 

Post Bottom Ad